Aero India 2025: एक ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भारतीय रक्षा कंपनियों के साथ सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो में हिस्सा ले रहा है। रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स के एयर वाइस मार्शल गैविन टर्नबुल ने कहा कि उनका देश मेड-इन-इंडिया पॉलिसी को समझता है।
टर्नबुल ने कहा कि एयरो इंडिया के लिए उन कंपनियों को लाने पर फोकस किया है जिनका पहले से ही भारत के साथ संबंध है और जो भारतीय बाजार को समझती हैं। उन्होंने एयरो इंडिया के अनुभव को रोमांचक बताते हुए कहा कि वे भविष्य में भी यहां आने के लिए उत्सुक हैं। एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी मानी जाने वाली एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने येलहंका वायुसेना स्टेशन पर किया।
‘द रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’ की व्यापक थीम के साथ, पांच दिन के भव्य आयोजन में भारत की हवाई ताकत और स्वदेशी अत्याधुनिक नवाचारों के साथ-साथ वैश्विक एयरोस्पेस कंपनियों के अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। एयरो इंडिया एक द्विवार्षिक आयोजन है, इसे पहली बार 1996 में बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित किया गया था।