Mahkumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला अब अपने आखिरी चरण में है। 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर मेले में मौजूद 10 लाख कल्पवासी एक महीने के प्रवास के बाद रवाना होंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। ट्रैफिक के बेहतर इंतजाम किए हैं। साथ ही उन्होंने शहर में आने वाले श्रद्धालुओं और बाहर जा रहे कल्पवासियों के लिए अलग-अलग रास्तों को तय किया है।
साथ ही भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। महाकुंभ मेले में लाखों तीर्थयात्रियों के शामिल होने के कारण सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी हुई है। प्रशासन ये सुनिश्चित करने में जुटा है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल मिले।