Haryana: हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में एक खेत में प्रेमी जोड़े का शव मिला। बताया जा रहा है है कि दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे। लेकिन परिवार के लोग नराज थे। शवों के पास एक बैग मिला है, जिसमें उनके डॉक्यूमेंट और जहरीली दवा की शीशी मिली है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के मुताबिक नारनौद क्षेत्र में स्थित गांव मोठ के पास प्रदीप कुमार का खेत है। प्रदीप का भाई खेत में गया था, वहां पर एक युवती और युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जुट गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बाद में उनकी पहचान जींद के सफीदों निवासी प्रवेश और जींद जिले के गांव नगुरा की रहने वाली रीना के रूप में हुई है। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
gwstk4