Women Premier League: WPL ने मुझे पारी को संवारना सिखाया – शेफाली वर्मा

Women Premier League: दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) से उन्हें अपनी पारी संवारने का तरीका सीखने में मदद मिली और यह लीग खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने का अवसर प्रदान करती है। वर्मा दिल्ली कैपिटल्स की महत्वपूर्ण सदस्य है। उन्होंने पिछले दो WPL में टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

वर्मा ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘WPL में खिलाड़ियों को अच्छी संख्या में मैच खेलने को मिलते हैं। आपको इस लीग में अपने खेल में यहां-वहां छोटे-छोटे बदलाव करने के कुछ बहुत अच्छे मौके मिलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से, मैंने WPL का हिस्सा रहते हुए सीखा है कि अपनी पारी कैसे संवारनी है।’’

वर्मा ने कहा कि WPL में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा,, ‘‘विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव हम सभी के लिए एक अलग सीख है। एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह है मैदान के अंदर और बाहर उनका खुद को शांत रखने का तरीका। यह एक ऐसी सीख है जो मुझे विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मिली है।’’

0 thoughts on “Women Premier League: WPL ने मुझे पारी को संवारना सिखाया – शेफाली वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *