Madhya Pradesh: सुनने और बोलने में अक्षम व्यक्तियों की सहायता के लिए मध्य प्रदेश में एक नए QR कोड आधारित एक्सेस सिस्टम की शुरुआत की गई है। इंदौर में शुरू हुई इस पहल के जरिए मूक बधिर लोग अपनी समस्याओं को ज्यादा आसानी से बता सकेंगे।
शहर के कलेक्टर कार्यालय में सामाजिक न्याय विभाग में लगाया गया नया QR कोड ऐसे व्यक्तियों को दुभाषिया से जुड़ने की सुविधा देता है। इसके बाद दुभाषिया उनकी समस्या को सांकेतिक भाषा में समझता है और उसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाता है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुताबिक ये QR कोड मूक बधिर लोगों को सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों और अदालतों में संवाद करने में रोज आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा। मूक-बधिर लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि QR कोड सिस्टम से उनकी कई समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी।
अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुताबिक मध्य प्रदेश में QR कोड सिस्टम की शुरूआत मूक-बधिर समुदाय के लिए पहुंच और संचार को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।