Madhya Pradesh: पीछा करने के दौरान बाघिन और सूअर कुएं में गिरे, सुरक्षित बाहर निकाले गए

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पेंच टाइगर रिजर्व (PTR) के ‘बफर जोन’ में पीछा करने के दौरान गलती से एक बाघिन और एक जंगली सूअर कुएं में गिर गए। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चार घंटे के अभियान के बाद करीब तीन वर्षीय बाघिन और जंगली सूअर को हाइड्रोलिक मशीन का उपयोग कर कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रिजर्व के उप-निदेशक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना खवासा ‘बफर जोन’ के हरदुआ गांव के पास उस समय हुई, जब बाघिन अपने शिकार जंगली सूअर के पीछे दौड़ पड़ी।

उन्होंने बताया कि पीछा करने के दौरान बाघिन कुएं में गिर गई और जंगली सूअर भी हमले से बचने की कोशिश करते हुए उसी जलाशय में गिर गया। सिंह ने बताया कि बाघिन को पानी में संघर्ष करते हुए देखने के बाद रस्सी की मदद से एक खाट को कुएं में उतारा, जिस पर वह बैठ गयी।

उन्होंने बताया कि बचाव दल ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से कुएं में पिंजरा डाला और बाघिन को सुरक्षित पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि जंगली सूअर को भी इसी तरह बचाया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों जंगली जानवरों को बचाने के लिए करीब 60 बचावकर्मी अभियान में शामिल हुए। सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने बाघिन को सागर जिले के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *