Delhi: दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं, मतदान प्रक्रिया से जुड़े कई कर्मचारी एक दिन पहले ही वोट डाल रहे हैं। कर्मचारी शास्त्री नगर के डीएम ऑफिस में डाक मतपत्र के जरिए मंगलवार को वोट डाल रहे हैं।
चुनाव आयोग ने सुरक्षा और पुलिस कर्मियों सहित चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा शुरू की है।
पटपड़गंज पोस्टल बैलेट के नोडल ऑफिसर सुरेश कुमार संतोषी ने बताया कि “यहां अपना वोटर कार्ड दिखाकर दिल्ली पुलिस, होम गार्ड और पोलिंग स्टाफ की वोट कास्ट होती है और 10 से पांच का टाइम इसका है। जैसे ही पांच बजेंगे, हम बक्सों को यहां से ले जाएंगे और जो हमारा स्ट्रॉन्ग रूम है डीएम ऑफिस के पास वहां जमा करते हैं।”
इसके सटह ही कहा कि “यहां अपना वोटर कार्ड दिखाकर दिल्ली पुलिस, होम गार्ड और पोलिंग स्टाफ की वोट कास्ट होती है और 10 से पांच का टाइम इसका है। जैसे ही पांच बजेंगे, हम बक्सों को यहां से ले जाएंगे और जो हमारा स्ट्रॉन्ग रूम है डीएम ऑफिस के पास वहां जमा करते हैं। ”