Delhi Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। 30,000 से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे, तो अर्धसैनिक बलों की 150 से ज्यादा कंपनियां को भी तैनात किया जाएगा, वहीं कुछ जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
स्पेशल सीपी (क्राइम) और चुनाव सेल के प्रभारी, देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ड्रग्स और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है। करीब 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।
स्पेशल सीपी ने कहा कि संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमें (क्यूआरटी) भी होंगी। पुलिस ने चुनाव से पहले सीमा चौकियों पर निगरानी बढ़ा दी है। हथियारों, शराब और नशीली दवाओं की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने कथित एमसीसी उल्लंघन के आरोप में 1,049 मामले दर्ज किए हैं और 510 कारतूस जब्त किए हैं। शस्त्र अधिनियम के तहत 482 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
स्पेशल सीपी (क्राइम) और चुनाव सेल के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि “दिल्ली पुलिस के सारे अधिकारी और कर्मचारीगण इस चुनाव को फ्री फेयर और पीसफुल रखने के लिए कटिबद्ध हैं, तो जो चुनाव के पहले की तैयारियां होती हैं वो पहले ही की जा चुकी थीं, जो एमसीसी के दौरान हमें सीजर करना था चाहे वो ड्रग्स का सीजर हो, लीकर का सीजर हो, काफी रिकॉर्ड मात्रा में किया गया है, क्वांटिटी की बात करूं तो अभी तक एक लाख आठ हजार लीटर जो कि लगभग पौने चार करोड़ की लीकर है उसको जब्त किया जा चुका है, 78 करोड़ की लगभग 196 करोड़ ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। इसके अलावा कैश को भी हम लोग जब्त करते रहते हैं जो बाकी एजेंसी के साथ मिलकर हम देख सकें कि उसका चुनाव में कोई उपयोग तो नहीं हो रहा।”