Jammu-Kashmir: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का कामयाब ट्रायल, सैलानियों ने दिल खोल कर किया स्वागत

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाल में कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा, कश्मीर घाटी आने वाले सैलानियों ने इस कामयाबी का दिल खोलकर स्वागत किया है। उनका मानना है कि कश्मीर घाटी को रेल के रास्ते देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने पर पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। कई लोगों का कहना है कि ट्रेन सेवा शुरू होने से लोगों के आवागमन की लागत कम होगी, इससे ज्यादा संख्या में सैलानी कश्मीर घाटी आने की योजना बना सकते हैं।

25 जनवरी को कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का पहला सफल ट्रायल रन हुआ था। इससे कश्मीर घाटी का देश के दूसरे हिस्सों के साथ रेल से जुड़ने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम यात्रियों के लिए कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे सैलानियों का कहना है कि “यह मेरी दूसरी विजिट है और बहुत ही ब्यूटीफुल कश्मीर है और मैं सोचती हूं कि हम बचपन से बहुत सारे भारतीयों का कश्मीर आना एक सपना होता है और अब वंदे भारत या ट्रेन फैसिलिटी हो जाती है तो ये बहुत लाभदायक है, क्योंकि टूरिज्म यहां की सबसे बड़ी इंडस्ट्री है कश्मीर की।”

“मेरे हिसाब से कश्मीर आना बहुत सारे लोगों का हिंदुस्तान में सपना होता है और बहुत सारे लोग इस सपने को पूरा कर पाएंगे अगर ट्रेन की सुविधा होती है तो क्योंकि फ्लाइट का किराया बहुत महंगे होते हैं और हरएक आदमी फ्लाइट में आरामदायक भी नहीं आ सकता है। तो मुझे लगता है कि ये उन लोगों के लिए बहुत अच्छा होगा, तो ये बहुत ही अच्छा स्टेप है सरकार का और मैं सोचता हूं कि ये जितनी जल्दी शुरू हो तो बहुत ही अच्छा होगा।”

इसके साथ ही कहा कि “नहीं मैं कहता हूं कि बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है, क्योंकि मैं सोचता हूं कि जो लोग आने की सोचते हैं और वो फ्लाइट की वजह से नहीं आ पाते हैं। सबसे पहले तो उनके लिए बहुत फायदेमंद वाली चीजें हैं और बहुत आसानी से हो जाएगा और बहुत अफोर्डेबल रेट में होगा। क्योंकि फ्लाट्स के रेट आप देखेंगे तो वो आसमान छू रहे हैं तो लोग आ नहीं पाते हैं। तो जहां तक है कि जितनी जल्दी ट्रेन स्टार्ट हो जाएगा उतना ही अच्छा है लोगों के लिए, लोगों का घूमना आसान हो जाएगा। यहां के लोगों का रोजगार बढ़ जाएगा। तो मेरे हिसाब से ट्रेन स्टार्ट हो जाएगी तो बहुत ही ज्यादा अच्छा है।”

“ट्रेन से बहुत अच्छा रहेगा, क्योंकि हर कोई फ्लाइट अफोर्ड नहीं कर पाता है तो ट्रेन रहेगी तो आसानी से लोग आ सकते हैं और जो डायरेक्ट रहेगा तो क्या है कि इंसान को आने में बहुत आसानी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *