Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जंगपुरा में रैली की, इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक ही शिक्षा मंत्री है जो शराब घोटाले में जेल गया।
अमित शाह ने कहा, “मैं नई दिल्ली गया था, जंगपुरा के लोग मेरी बात याद रखना आठ तारीख को केजरीवाल खुद चुनाव हार रहे हैं, मनीष सिसोदिया यहां आए हैं। मनीष जी से पूछिए कि आपको पटपड़गंज से यहां क्यों आना पड़ा।”
उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज के लोगों से बहुत सारे झूठे वादे किए थे। अब उन्हें लगता है कि वे यहां पर भी झूठे वादे कर सकते हैं।” अमित शाह ने सिसोदिया पर हमला करते हुए कहा, “डिप्टी सीएम के तौर पर 10 साल में उन्होंने एक काम किया, वो ये कि उन्होंने गुरुद्वारों, मंदिरों और स्कूलों के सामने शराब की दुकानें खोल दीं। अमित शाह ने आगे कहा, “देश में सिर्फ एक ही शिक्षा मंत्री है, जो शराब घोटाले में जेल गया।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “आज मैं आपको बताता हूं, मैं नई दिल्ली में जाकर आया हूं जंगपुरा वालों। आप मेरी बात याद रखना आठ तारीख को केजरीवाल खुद चुनाव हार रहे हैं और आपके यहां मनीष सिसोदिया जी आए हैं। मनीष जी को पूछना भैया ऐसा क्या करा कि पटपड़गंज से आपको यहां आना पड़ा। पटपड़गंज छोड़ कर आए हैं उन्होंने पटपड़गंज वालों को बहुत झूठे वादे किए।
अब उनको लगता है कि हम जंगपुरा जाकर लोगों को झूठे वादे करके लोगों को बहला देंगे। मनीष जी आप दिल्ली में कहीं पर भी जाए, सभी लोग आपको जानते हैं। 10 साल के शासन में उप-मुख्यमंत्री के नाते आपने एक काम किया, गुरुद्वारे, मंदिर और स्कूल के पास शराब की दुकानें खोलने का काम किया। देशभर में एक ही शिक्षा मंत्री है जो शराब घोटाले के नाम पर जेल में गया। शिक्षा मंत्री का काम होता है बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाया, मास्टरों का कल्याण करना, नए कॉलेज बनाना। ये तो कुछ उन्होंने किया नहीं और दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोलने का काम ये पटपड़गंज से आए महाश्रय ने किया है।”