Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोल बाग में रोड शो किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोल बाग से बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के लिए प्रचार किया।
रोड शो के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 साल से ‘आपदा’ सरकार है, जिसने शहर को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी में बदल दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “10 सालों में यहां पर ‘आपदा’ की सरकार ने जिस प्रकार से यहां की सड़कों को खस्ताहाल कर दिया है, दिल्ली को प्रदूषण की दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनाने का काम इन लोगों ने किया है।”
इसके साथ ही कहा कि दिल्ली में करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड शो में उमड़ा जनसैलाब दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनने का संकेत है, भ्रष्टाचार में डूबी हुई आम आदमी पार्टी से त्रस्त दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है।