Jharkhand: झारखंड के जमशेदपुर में बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साह दिखा। इसको लेकर शहर भर में कई पंडाल स्थापित किए गए हैं। जहां पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन और पूजा के लिए आ रहे हैं। शहर के ट्रांसपोर्ट ग्राउंड में स्थापित एक पंडाल में माता सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है, इस पंडाल को राधा कृष्ण बॉयज़ क्लब की तरफ से तैयार कराया गया है।
इस त्योहार को लेकर शहर के बाज़ारों में काफी भीड़ दिखाई दी। लोग देवी सरस्वती की मूर्ति के साथ ही पूजा के लिए जरूरी सामान खरीदते दिखे। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल का कारोबार धीमा रहा है। ये हिंदू त्योहार ज्ञान और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। इसे वसंत पंचमी के दिन मनाया जाता है, जो वसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है।