Jharkhand: झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्होंने नक्सलियों के बंकरों से AK-47 और गोला बारूद बरामद किया। सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन बोकारो पुलिस,CRPF, झारखंड जगुआर और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चलाया।
बोकारो पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक AK-47 राइफल, 90 राउंड गोला-बारूद, बोतलों के अंदर चार IED, एक पेन ड्राइव, कार्ड रीडर और नकदी बरामद हुई। ये ऑपरेशन राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।