Indian Navy: पहली इंडियन नेवी हाफ मैराथन का आयोजन, 10 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा

Indian Navy: दिल्ली में पहली इंडियन नेवी हाफ मैराथन (INHM) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई। INHM को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने हरी झंडी दिखाई। ये दौड़ इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से होकर गुजरी। इस मैराथन में 10,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

इसमें 21.1 किमी, 10 किमी और पांच किमी दौड़ वाली तीन कैटिगरी शामिल की गईं। इसका आयोजन IDFC फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी में किया गया था।

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कहा कि पहली दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन करना भारतीय नौसेना के लिए सम्मान की बात है। इस कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और प्रसिद्ध खिलाड़ी भी मौजूद थे। इस मैराथन के लिए दिल्ली पुलिस और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *