Punjab: पंजाब पुलिस ने सीरियल किलिंग के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। तकरीबन 11 महीने पहले पंजाब के तीन जिलों में दस हत्याओं को अंजाम दिया गया था, तब से ही आरोपित की तलाश पुलिस को थी।
केस सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने बताया कि समलैंगिकों को सेक्स के लिए लालच देने और फिर उनकी हत्या करने वाले राम स्वरूप ने दस लोगों की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। होशियारपुर जिले के आरोपित को रोपड़ पुलिस ने साल की शुरुआत में पकड़ा था और उसे हत्या के मामलों की जांच के सिलसिले में फतेहगढ़ साहिब लाया गया था।