Kanpur: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर (IIT-K) में कार्यरत अनुसूचित जनजाति की 24 साल की महिला इंजीनियर से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में उसके सहकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। IIT-K प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यों की एक टीम गठित की है।
सहायक पुलिस आयुक्त (कल्याणपुर क्षेत्र) अभिषेक पांडे ने बताया कि IIT की साइबर सुरक्षा परियोजना में विश्लेषक के तौर पर कार्यरत अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली महिला ने अपने 25 वर्षीय सहकर्मी शुभम मालवीय के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि मालवीय ने काम के दौरान उससे नजदीकियां बढ़ायीं और शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी क्षेत्र) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कथित पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई और उसे बयान दर्ज करने के लिये महिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपित इंजीनियर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। IIT-K के निदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि संस्थान के प्रशासन ने मालवीय के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यों की एक टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।