Virat Kohli: रणजी मैच देखने बड़ी संख्या में पहुंचे फैन

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली का ‘स्टार पावर’ अरूण जेटली स्टेडियम के भीतर और बाहर देखने को मिला जहां दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में उन्हें खेलते देखने हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं ।

DDCA (दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ) ने विराट कोहली की ‘घर वापसी’ वाले मैच में करीब दस हजार दर्शकों के आने का कयास लगाया था जो रणजी ट्रॉफी मैच में एक रिकॉर्ड है। विराट कोहली का जादू ऐसा है कि सारे कयास धरे रह गए और इससे कहीं ज्यादा संख्या में लोग आए। खेल साढ़े नौ बजे शुरू होना था और इससे काफी पहले से दर्शकों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। DDCA ने पहले 6000 की क्षमता वाला ‘ गौतम गंभीर स्टैंड’ खोला लेकिन भीड़ को देखते हुए 11000 की क्षमता वाला ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ खोलना पड़ा।

मैदान पर मौजूद भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा,‘‘ मैने रणजी ट्रॉफी में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है। अपने खेलने के दिनों में भी घरेलू क्रिकेट देखने दर्शकों को कम ही आते देखा है। यह सब एक खिलाड़ी के लिये हुआ है।’’  इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला भी उसी जगह से गुजर रहा था जो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने राजघाट गए थे।

DDCA सचिव अशोक शर्मा ने कहा,‘‘ मैं 30 साल से ज्यादा समय से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हूं लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा नहीं देखा। इससे साबित होता है कि विराट कोहली की लोकप्रियता का कोई सानी नहीं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ये इसलिए भी और चुनौतीपूर्ण हो गया क्योंकि दर्शक उसी समय स्टेडियम में आ रहे थे जब बाहर प्रधानमंत्री मोदी की VIP मूवमेंट थी। कड़े प्रोटोकॉल और पुलिस के निर्देशों के बाद हमें जनता के लिये दूसरा स्टैंड खोलना पड़ा।’’

गौतम गंभीर स्टैंड खचाखच भरने के बाद बिशन सिंह बेदी स्टेडियम का भी निचला हिस्सा पूरा भर गया। टॉस के समय 12.000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर थे। ‘कोहली कोहली’ का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे। विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की दर्शकों की उम्मीद तुरंत पूरी नहीं हुई क्योंकि दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लेकिन कोहली का मैदान पर होना ही दर्शकों के लिए काफी था।

विराट कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थी। वहीं बारहवें ओवर में एक बहुट ज्यादा उत्साहित फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैर छुए। बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए। स्कूली बच्चों ने कहा ,‘‘ हमने विराट कोहली को देखने के लिए स्कूल से छुट्टी ली है।’’ वहीं एक महिला ने कहा ,‘‘ मैं अपने बेटे के साथ सुबह छह बजे ही यहां आ गई थी। मुझे पता नहीं था कि किस गेट से अंदर जाना है। मैं विराट कोहली को खेलते देखने ही आई हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *