J&K: डोडा में टूरिस्ट प्लेस लाल द्रमन क्षेत्र को और विकसित करने की कोशिश

J&K:  जम्मू कश्मीर के डोडा में लाल द्रमन क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर वापस लाने और स्थानीय प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए कोशिशें नए सिरे से शुरू की गई हैं। तेजस एक पहल फाउंडेशन, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग, लाल द्रमन शीतकालीन महोत्सव 2025 की मेजबानी करेगा। ये महोत्सव दो फरवरी से शुरू होगा।

महोत्सव में खेल के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही रोजगार के नए मौके पैदा होंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। इस उत्सव का मकसद स्थानीय संस्कृति और खेलों का जश्न मनाना है। इससे पर्यटन उद्योग को भी रफ्तार मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो लाल घास के सुंदर मैदान स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस बन जाएंगे।

तेजस एक पहल फाउंडेशन के संस्थापक आकाश परिहार ने कहा कि “यह जो मेला होने जा रहा है लाल द्रमन विंटर फेस्टिवल के नाम से होने वाला है और उसमें हमारा जिला प्रशासन और डायरेक्टर टूरिज्म भी इस प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं। साथ ही साथ हम यहां पर अलग-अलग एक्टिविटीज भी कर रहे हैं जैसे स्पोर्ट्स एक्टिविटीज होंगी साथ ही वहां पर जितने भी लेखक हैं कवि हैं उनको भी आमंत्रित कर रहे हैं। उनकी भी एक्टिविटी रखी गई है। साथ ही साथ कल्चर एक्टिविटी भी होंगी, कल्चर एक्टिविटी में .यहां के लोकल जो यूथ लोकल टेलेंट है उसको मौका दिया गया है।”

इसके साथ ही कहा कि “हमने अलग अलग स्टाल जो सरकारी स्टॉल हैं और जो विभाग के स्टाल हैं वो भी लगाए जाएंगे ताकि हमारे जो युवा हैं वो वहां पर आएंगे और उनको हर एक स्कीम के बारे में पता चले और यहां पर और भी स्टॉल जैसे एफपीओके स्टाल जो फार्मर प्रोड्यूसिंग ऑर्गनाइजेशन है और अलग अलग ब्लॉक में जो स्थापित हैं उनको भी हम लोग बुला रहे हैं ताकि वो भी अपनी स्कीम्स के बारे में अवगत कराएं। हमारे किसानों को बताएं हमारे युवाओं को बताएं और ऐसा ये इवेंट होने वाला है और ये इवेंट दो फरवरी 2025 को होने जा रहा है। इसमें भारतीय सेना भी हमारे समर्थन में है और हर एक तरह से इस एरिया को बनाने की कोशिश की जा रही है वो सभी विभाग कर रहे हैं। हमारा भी प्रयास है कि इस एरिया को टूरिज्म का हब बनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *