Don 3: डॉन 3 में विलेन का किरदार निभा रहा है ये एक्टर, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

Don 3: फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ लगातार सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले फिल्ममेकर ने मूवी का अनाउंसमेंट किया था और साथ ही बताया कि इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं अब ‘डॉन 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 12वीं फेल अभिनेता विक्रांत मैसी को एक्शन-थ्रिलर ‘डॉन 3’ में खलनायक की भूमिका के लिए चुना गया है।

जैसे ही ये खबर सामने आए तो नेटिजन्स एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही विक्रांत मैसी ने ये अनाउंस किया था कि वह एक्टिंग से कुछ समय के लिए रिटायरमेंट ले रहे हैं। ऐसे में जैसे ही यह खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। वहीं अब कुछ फैंस इस बात के लिए एक्साइटेड भी हैं कि मूवी में रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

खबरों की मानें तो फिल्म के मेकर्स इनके नाम का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल तो इन खबरों पर ना तो मेकर्स और ना ही एक्टर की तरफ से कोई रिएक्ट किया गया है। ये पहला मौका नहीं होगा कि विक्रांत और रणवीर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले ये दोनों सितारे लुटेरा में काम कर चुके हैं। इस में रणवीर के साथ सोनाक्षी सिन्हा थीं। ऐसे में अगर विक्रांत का फिल्म में होने पर मेकर्स की मुहर लगती है तो रणवीर और विक्रांत को एक साथ देखना फैंस के लिए दोगुना मजा होगा। खबरों की मानें तो विक्रांत जल्द शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं।

विक्रांत मैसी को एक्टिंग की दुनिया में 17 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। विक्रांत ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पर अपने काम से लोगों को काफी इंप्रेस किया है। लेकिन जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने की बात का ऐलान किया तो हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि एक्टर ने ये बात भी क्लियर कही थी कि साल 2025 में उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी। विक्रांत ने अपने पोस्ट के जरिए बताया था कि वो 2025 में आखिरी बार फैन्स से बिग स्क्रीन पर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *