PM Modi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में 29 जनवरी को हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पीएम मोदी ने X पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” पीएम मोदी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं यूपी सरकार के साथ लगातार संपर्क में हूं।”
उन्होंने कहा, “मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम पर एकत्र हुए हैं, स्नान कुछ समय के लिए रोक दिया गया था, हालांकि, श्रद्धालु अब आसानी से पवित्र स्नान कर रहे हैं।”