Delhi Election: दिल्ली के चुनावी जनसभाओं में गरजे उत्तर प्रदेश के मुखिया

Delhi Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर दिल्ली की चुनावी जनसभाओं में पहुंचे, यहां उन्होंने मंगोलपुरी से भाजपा ने राजकुमार चौहान, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, तिलकनगर से श्वेता सैनी व राजेंद्र नगर से उमंग बजाज को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल व कांग्रेस को निशाने पर रखा।

सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को हमारी सरकार ने प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी-आचमन किया था, केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि ‘आप’ में नैतिक साहस है तो अपने मंत्रियों को लेकर यमुना जी में डुबकी लगाते। सीएम ने गुरु गोविंद सिंह-उनके साहिबजादों, डॉ. आंबेडकर को भी याद किया, सीएम के समक्ष पूर्व विधायक तेजेन्द्र गर्ग ने भाजपा जॉइन की।

मुख्यमंत्री योगी ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर हमला किया। बोले कि आम आदमी पार्टी वक्फ बोर्ड का नया परिवर्तित रूप है। यह वक्फ माफिया को प्रश्रय देने वाले लोग हैं। भाजपा ने कहा था कि वक्फ माफिया पर शिकंजा कसेंगे।सरकारी जमीन गरीबों के आवास, पट्टा वितरण, विद्यालय, हॉस्पिटल, उद्योग निर्माण के लिए होगी। जहां रूमाल रखो, वहीं वक्फ की संपत्ति हो गई, यह सिलसिला बंद होगा। आप और कांग्रेस को अवैध जमीन माफिया के रूप में ‘भाईजान’ को कब्जा कराने की प्रवृत्ति पर लगने वाले अंकुश से चिंता हो गई है। ‘भाईजान’ के सामने आने वाला संकट इनकी परेशानी है।

इन्होंने टैंकर, सड़क, वक्फ, पटरी, भूमाफिया को पनपाकर राजनीतिक उल्लू को सीधा किया है। सीएम ने कहा कि दिल्ली में यूपी सरकार की सिंचाई विभाग की हजारों एकड़ लैंड है। ओखला का विधायक इस पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को कब्जा करा रहा था। हमने अनुरोध किया कि ऐसा न करो, लेकिन जब नहीं माने तो यूपीपीएसी व बुलडोजर भेजकर अपनी जमीन छुड़वाई। यूपी सरकार दिल्ली में विकास के लिए जमीन देगी, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों व वक्फ माफिया के नाम पर कब्जा करने के लिए एक इंच जमीन नहीं देगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में सफलतम महाकुम्भ हो रहा है। आज ढाई करोड़ से अधिक और 16 दिन में अब तक लगभग 18 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर लिया। 2024 का जनवरी भव्य-नव्य अयोध्या व 2025 जनवरी दिव्य-भव्य महाकुम्भ के लिए जानी जा रही है। यूपी में जब डबल इंजन की भाजपा सरकार आई तो 500 वर्षों का बैरियर समाप्त हुआ। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी के करकमलों से अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। आप और कांग्रेस हिंदुओं की आस्था से जुड़े मुद्दों पर नकारात्मक टिप्पणी करती है।

एक तरफ भारत आगे बढ़ रहा है। देश की विकास दर दुनिया में सर्वाधिक है तो दूसरी तरफ दिल्ली में 10 वर्ष से चल रही राज्य सरकार अराजकता का पर्याय बनी है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार की अपराधी बनकर कटघरे में खड़ी है। यह लोग आखिर किस नैतिकता से वोट मांग रहे हैं। 2013 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में दिल्ली में जनलोकपाल के लिए लंबा आंदोलन चल रहा था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी जनलोकपाल व सिटिजन चार्टर के मुद्दे को किनारे कर दिया। इस पार्टी ने जो भी कहा, कभी करके नहीं दिखाया। जो व्यक्ति अपने गुरु अन्ना हजारों को धोखा दे सकता है। जिसकी कैबिनेट के लोग जेलों की सलाखों में बंद चुके हों। जो पार्टी अपराध व भ्रष्टाचार के दलदल में धंसी हो, उस पर विश्वास न करें। दिल्ली की सड़कें खराब हैं। सीवर सड़कों पर बह रहा है। पेयजल के लिए टैंकर का सहारा लेना पड़ता है। सप्ताह में एक या दो दिन टैंकर आता है। गाजियाबाद से दिल्ली आते समय पावन यमुना जी से सीवर जैसी बदबू आ रही थी। दिल्ली सरकार के पाप का भुक्तभोगी आगरा, मथुरा व वृंदावन वासियों व श्रद्धालुओं को होना पड़ रहा है। आप ने दिल्ली की स्थिति नारकीय बना दी है।

सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्लीवासियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित करके रखा। यहां बिजली, पेयजल, सीवर, अच्छे स्वास्थ्य-शिक्षा केंद्र व रोजगार की व्यवस्था भी नहीं है, बल्कि हर काम में डकैती पड़ती है। आप और इसके नेताओं ने बीओसी बोर्ड के श्रमिकों के सेस के पैसे का बंदरबांट किया है। सैकड़ों करोड़ का यह बंदरबांट का पैसा श्रमिक हित में लगा होता तो श्रमिक व उसका परिवार बदहाल नहीं होता। यह पैसा आप के लोगों को बांटा गया। सीएम ने यूपी में अटल आवासीय विद्यालय का उदाहरण प्रस्तुत किया। बोले कि यहां श्रमिकों के बच्चे भी विश्व स्तरीय आधुनिक शिक्षा जैसे केंद्रों में अध्ययन कर रहे हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हर कमिश्नरी में यह मॉडल उपलब्ध कराया गया है। आम आदमी पार्टी को यूपी में आकर यह मॉ़डल देखना चाहिए। दिल्ली में भी यदि ऐसा करेंगे तो लाखों श्रमिक लाभ उठाएंगे।

इसके साथ ही कहा कि आप ने अपने नेताओं-विधायकों को आधार बनाने की मशीन वितरित की, जिससे इन लोगों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्याओं के आधार कार्ड बनाने का पाप किया। ओखला में औद्योगिक निवेश की बजाय बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर इन्होंने दिल्लीवासियों के हकों पर कुठाराघात किया है। आप दिल्ली के हक, सुरक्षा, नौजवानों के अधिकारों, बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है। यह भ्रष्टाचार की जननी, अव्यवस्था-अराजकता का कारण है।

सीएम ने यूपी के विकास और योजनाओं को गिनाया, फिर अपील की कि दिल्ली और इससे सटे यूपी के नोएडा-गाजियाबाद की तुलना करें, हकीकत पता चल जाएगी। लोग दिल्ली से नोएडा व गाजियाबाद की तरफ से बसने आ रहे हैं। सीएम ने केजरीवाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पश्चाताप स्वरूप पांच फरवरी से पहले गाजियाबाद व नोएडा का इंफ्रास्ट्रक्चर जाकर देखिए, क्योंकि 8 फऱवरी को आप दिल्ली से विदा हो जाएगी। आम आदमी पार्टी चुनाव में झूठे नारे व वादे करेगी। मेट्रो, पहली रैपिड रेल संचालन, दिल्ली मेरठ-12 लेन एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे निर्माण आदि में यूपी सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर कार्य किया, लेकिन दिल्ली सरकार ने योगदान नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *