PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में देश में ‘कॉन्सर्ट इकॉनमी’ की संभावनाओं को बताया

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में ‘उत्कर्ष ओडिशा- मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ में कहा कि मुंबई और अहमदाबाद में मशहूर बैंड कोल्डप्ले के हालिया परफॉर्मेंस ने दिखाया कि भारत किस तरह म्यूजिक कॉन्सर्ट के आयोजन से बिजनेस कर सकता है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में लाइव इवेंटों की मांग और ट्रेंड बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले के लाइव कॉन्सर्ट इस बात के मिसाल हैं कि लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में कितना स्कोप है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कॉन्सर्ट इकॉनमी से टूरिज्म बढ़ेगा और बड़ी तादाद में रोजगार के मौके पैदा किए जा सकेंगे। उन्होंने राज्यों और प्राइवेट सेक्टर से कॉन्सर्ट इकॉनमी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में म्यूजिक, डांस और स्टोर टेलिंग की समृद्ध विरासत है। उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं की सबसे बड़ी आबादी है, जो म्यूजिक कॉन्सर्ट के बड़े कंज्यूमर हैं। उन्होंने कहा कि भारत में म्यूजिक कॉन्सर्ट इकॉनमी के फलने-फूलने की काफी संभावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *