R-Day parade: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार 5000 से ज्यादा लोक और आदिवासी कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, सांस्कृतिक प्रदर्शन का नाम ‘जयति जय मम भारतम’ रखा गया है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों ने 45 से ज्यादा नृत्य रूपों की प्रस्तुति दी।
इस 11 मिनट के प्रदर्शन में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश की आदिवासी और लोक शैलियों की समृद्ध और रंगीन विरासत को इस शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति में दिखाया गया।
कोरियोग्राफी ने ‘विकसित भारत’, ‘विरासत भी विकास भी’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम को प्रदर्शित किया। ‘जयति जया ममः भारतम’ प्रस्तुति के बोल सुभाष सहगल ने लिखे थे और संगीत शंकर महादेवन ने दिया था।
5,000 लोक और आदिवासी कलाकारों ने अपनी मूल और पारंरिक वेशभूषा, आभूषण, सिर की टोपियां और भाले, तलवार और ढोल जैसे उपकरणों के साथ नृत्य किया।