Maharashtra Blast: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 जनवरी को कहा कि वो महाराष्ट्र के भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट से बहुत दुखी हैं। इस हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है।
सिंह ने कहा कि विस्फोट वाली जगह पर बचाव दल तैनात हैं और प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बचाव दल घटनास्थल पर तैनात हैं। प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”
पुलिस और जिला अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट जवाहर नगर इलाके में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में सुबह करीब 10.30 बजे हुआ।