Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी कैबिनेट राज्य में 17 धार्मिक जगहों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेगी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले साल कहा था कि सरकार राज्य में भगवान राम और भगवान कृष्ण से जुड़ी जगहों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “मुझे इस बात का आनंद है कि आज अहिल्या माता की 300वीं जयंती के आधार पर हम मां अहिल्या की राजधानी मां नर्मदा के किनारे कैबिनेट करने जा रहे हैं, जहां हम अपनी मात्र शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में एक मिशन का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही साथ उससे बढ़कर के हमारे लिए धार्मिक शहरों में हम शराबबंदी के एक बड़े निर्णय की तरफ बढ़ रहे हैं।
इसके साथ ही कहा कि उम्मीद कर रहा हूं कि जिस प्रकार से वर्तमान समय में शराब के कारण से कई घर बर्बाद हो जाते हैं, बीमारियां आती हैं और कई खर्चे बढ़ जाते हैं और उससे बढ़कर के अशांति और कई कारण से घर तोड़ने के एक अलग उपक्रम के माध्यम से शराब अपनी बीमारी फैलाती है, जिसमें खासकर के महिलाएं और बच्चों को बहुत कष्ट होता है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सुशासन की तरफ बढ़े। महिला, किसान, युवा सबके जीवन में बेहतरी हो और इसके कारण से ऐसे कई निर्णय करने वाले हैं जिससे की मां अहिल्या की 300वीं जयंती के मौके पर होने वाली कैबिनेट सार्थक होगी। हम अपने प्रदेश की बेहतरी के लिए जो-जो हो सकता है वो सब करने की तरफ बढ़ेंगे।”