Men’s Hockey: रांची में मिली जीत से आत्मविश्वास बढ़ा, हम अपनी आक्रामक रणनीति जारी रखेंगे – हरमनप्रीत सिंह

Men’s Hockey: सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने रांची में अपनी टीम की शानदार जीत पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि टीम की ये जीत खिलाड़ियों को और ज्यादा मेहनत करने और अपनी जीत की लय बरकरार रखने में मदद करेगी।

हरमनप्रीत ने कहा, “रांची में जीतना वाकई खुशी की बात है। ये जीत हमें और ज्यादा मेहनत करने के लिए बढ़ावा देगी। हां, थोड़ा दबाव है, लेकिन सभी खिलाफी बहुत मजबूत हैं। इसलिए हमने अपनी योजनाओं पर टिके रहने का फैसला किया।”

हरमनप्रीत ने अपनी टीम की एनर्जी और आक्रामक रणनीति की तारीफ की। उन्होंने बताया कि इसकी बदौलत पिछले दो मैचों में फायदा मिला है।

हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली सूरमा हॉकी क्लब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 2-1 से हराकर टॉप 4 में जगह बनाई और मौजूदा हीरो हॉकी इंडिया पुरुष लीग में सेमीफाइनल में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *