Rajouri: जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने भारतीय सेना और वायुसेना की मदद से राजौरी जिले के बधाल गांव से मरीजों को हवाई मार्ग से निकालने में मदद की। ये गांव एक रहस्यमय बीमारी से जूझ रहा है।
दो महीने से भी कम समय में इस बीमारी ने 17 लोगों की जान ले ली है। मरने वाले सभी लोग तीन परिवारों से हैं और अब भी कई मामलों की जांच जारी है।
पिछले 24 घंटों में पांच नए मरीजों को जीएमसी राजौरी लाया गया, जिनमें से चार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा जम्मू ले जाया गया और उन्हें अच्छे इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ ले जाया जाएगा।
मौतों की सही वजह पता लगाने के लिए अब भी जांच की जा रही है। हालांकि GMC राजौरी के डॉक्टरों ने कहा है कि अब तक के सभी नतीजों से पता चलता है कि गांव में हुई मौतों की वजह कोई संक्रामक बीमारी नहीं है।
स्थानीय प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया और यहां किसी भी तरह के सार्वजनिक और निजी समारोह पर रोक लगा दी है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, गांव को तीन कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है, जिसमें पहले जोन में कथित मौतों से प्रभावित सभी परिवार शामिल हैं।