IND vs ENG: सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 22 जनवरी को इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में सात विकेट से हरा दिया।
जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने मुख्य कोच गौतम गंभीर की तारीफ की।
24 साल के अभिषेक ने ईडन गार्डन्स में सिर्फ 34 गेंदो पर 79 रन बनाकर भारत को 133 रन के लक्ष्य को सिर्फ 12.5 ओवर में हासिल करने में मदद की।
अभिषेक ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, “मैं अपनी बात कहना चाहता था। लेकिन कप्तान (सूर्यकुमार यादव) और कोच (गंभीर) का खास जिक्र करना चाहूंगा। उन्होंने हमें युवाओं के रूप में जो आजादी दी है, वो जबरदस्त है।”
जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गंभीर के सीनियर खिलाड़ियों के साथ तालमेल नहीं होने की बातें चल रही थीं, वहीं अभिषेक ने ड्रेसिंग रूम के माहौल की तारीफ की।
अभिषेक ने कहा, “मैंने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा। खुद को अभिव्यक्त करो, पहली गेंद से ही अपने शॉट्स लगाओ।”