Pauri Election: पौड़ी जिले के नगर निकाय क्षेत्र में 23 जनवरी 8 बजे से मतदान शुरू हो गया, वही पौड़ी में सुबह 6:00 बजे से लोग लंबी कतारों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान स्थल में पहुंचे जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया।
वही मतदान स्थल पर पहुंचे मतदाताओं ने बताया कि इस बार, पहली बार महिला अध्यक्ष बनने जा रही है और वह अपना मत का प्रयोग ऐसी प्रत्याशी को देने वाले हैं जो पौड़ी का विकास कर सके।
वही मतदान को लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला अपना पहला मतदान कर रही नंदिनी भंडारी ने बताया कि वह अपना मत का प्रयोग पहली बार नगर पालिका चुनाव में करने जा रही है और वह अपना पहला मत ऐसी प्रत्याशी को देगी जो पौड़ी में चौमुखी विकास करने में सक्षम होगा।