Kho Kho: मनसुख मांडविया के समर्थन से खो खो को वैश्विक मंच पर ले जाने में मिलेगी मदद

Kho Kho: भारतीय पुरुष खो-खो टीम के कप्तान प्रतीक वायकर ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। वायकर ने विश्व स्तर पर खो खो को बढ़ावा देने और एशियाई खेलों और 2036 ओलंपिक में इसे शामिल करने पर जोर देने में समर्थन के लिए मांडविया के प्रति आभार जताया।

वायकर ने कहा, “बहुत अच्छा एक्सपीरिएंस रहा। उन्होंने हमें बुलाया ब्रेकफास्ट के लिए और हमसे मिलने के लिए बहुत सारी बातचीत की उन्होंने हमारे साथ।

उन्होंने हमारे विश्व कप अभियान, हमारी भविष्य की योजनाओं, महासंघ की योजनाओं, खिलाड़ियों की आवश्यकता के बारे में हमसे बातचीत की। उन्होंने इस खेल को वैश्विक स्तर पर लाने के लिए हमारा समर्थन करने को कहा। खो खो को एशियाई खेलों और 2036 ओलंपिक में शामिल करने के लिए मैं उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “जब भी कोई खेल में पदक लाता है तो हमारे प्रिय प्रधानमंत्री उनसे मिलते हैं। अब हमने विश्व कप जीता है। इसलिए हम भी बहुत उत्साहित हैं। ये गर्व की बात है और बहुत खुशी की बात है कि खो खो जैसा राष्ट्रीय स्तर का खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। हम खिलाड़ियों ने सोचा है कि हम ज्यादा से ज्यादा खेल खेलें और देश के लिए ढेर सारे पदक लेकर आएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *