New Delhi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले पांच साल तक जारी रखने की मंजूरी दे दी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि मिशन ने पिछले 10 सालों में ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किए हैं।
पीयूष गोयल ने बताया कि 2021 से 2022 के बीच लगभग 12 लाख स्वास्थ्य कर्मी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जुड़े और भारत ने एनएचएम के तहत कोविड -19 महामारी के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ी। ‘
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को आगे भी चालू रखने का पांच साल के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को आगे जारी रखने का आज अहम फैसला कैबिनेट ने लिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा जिस प्रकार के ऐतिहासिक कार्यों को मीट करने का कार्य देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में किया गया है उसके कुछ अहम बिंदु मैं आपके सामने शेयर करना चाहूंगा।
लगभग 12 साल हेल्थ केयर के वर्कर 2021 से 22 के बीच में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े और इसी बीच कोविड की बड़ी लड़ाई में भारत में एक विश्व स्तर पर माना गया है एक अहम लड़ाई लड़ी गई। 220 करोड़ से अधिक कोविज-वैक्सीन के डोज और पूरे के पूरे डिजिटल कनेक्टिविटी और लॉगिंग के साथ 220 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन देशभर में दिए गए। देश के कोने-कोने में दिए गए।”