Maha Kumbh: प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, उनके साथ ही पूरे कैबिनेट के मंत्रियों ने स्नान किया। जिसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित किया गया।
इस दौरान मंत्री पानी से खेलते नजर आए, मंत्रिमंडल के चारों तरफ सुरक्षा जवान घेरा बनाए पानी में भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और फिर दोपहर का भोजन किया।
मंत्रियों ने पवित्र जल में कुछ हल्के-फुल्के, लम्हों का भी मजा लिया। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सहयोगी अपना दल (एस) के मंत्री आशीष पटेल और आदित्यनाथ सरकार के एकमात्र सिख चेहरा बलदेव सिंह औलाख समेत दूसरे लोग मौजूद थे, सहयोगी निषाद पार्टी के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद भी उनके साथ शामिल हुए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने साथी मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक और पवित्र स्नान ऐसे दिन किया है जब अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का एक साल पूरा हुआ है।