Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की। राणा ने ही सैफ को चाकू लगने के बाद 16 जनवरी को तड़के मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था।

राणा ने सैफ अली खान से अस्पताल में मुलाकात की। उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

राणा ने कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि खून से लथपथ कुर्ता पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, वे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान थे।

16 जनवरी को तड़के राणा सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहे थे तभी उनसे रिक्शा रोकने को कहा गया। इसी बिल्डिंग में सैफ अली खान रहते हैं।

ऑटो ड्राइवर ने कहा कि उन्होंने अभिनेता को सात से आठ मिनट में अस्पताल छोड़ दिया था, लेकिन उसने उनसे किराया नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *