Ram Temple: 22 जनवरी को अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को पूरे एक साल हो जाएंगे। वाराणसी में मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर 22 जनवरी को ‘राष्ट्र गौरव दिवस’ के रूप में मना रहा है।
इस अवसर पर मंदिर ने 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन किया है, वाराणसी के मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में ठीक वैसी ही भगवान राम की मूर्ति स्थापित है जैसी अयोध्या में है।
पीएम मोदी के साथ ही हजारों साधु संतों और कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था।
व्यवस्थापक अरविंद सिंह ने कहा कि “22 जनवरी, 2024, उस दिन रामलला अपने मंदिर में प्रतिस्थापित हुए तो वो राष्ट्र के हर एक व्यक्ति के लिए गौरव की बात है और आज पहला साल है तो हम राष्ट्र दिवस के रूप में मना रहे हैं।