Ayodhya: महाकुंभ में स्नान के बाद अयोध्या पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, आस्था के सैलाब से कारोबारियों को फायदा

Ayodhya: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वजह से बीते 15 दिनों में अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, श्रद्धालु अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से राम मंदिर के प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह के मौके पर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, आस्था के सैलाब से अयोध्या में व्यापार भी खूब फल-फूल रहा है।

महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालु घर वापसी से पहले अयोध्या पहुंच रहे हैं, बताया जा रहा है कि अयोध्या में बीते 15 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा का व्यापार हो चुका है।

अयोध्या नगर निगम महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि “इस समय में अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु आए और एक अनुमान है कि करीब 50 लाख से ज्यादा लोग अयोध्या में आए और उन्होंने रामलला के दर्शन किए। अब इतने लोग आ रहे हैं कि जाहिर सी बात है कि अयोध्या में अवसर बढ़ रहे हैं। रोजगार बढ़ रहा है और संभावनाएं बढ़ रही हैं। लोगों को व्यवस्थाएं मिल रही हैं। लोग यहां रामलला के दर्शन कर कृतार्थ हो रहे हैं। हमारी महानगर और नगर निगम से जुड़ी जो व्यवस्थाएं हैं और सुविधाएं हैं उनका आनंद ले रहे हैं।”

मूर्ति व्यापारी अर्जुन वर्मा ने बताया कि “लगभग नए वर्ष 2025 में अयोध्या में लगभग लाखों में श्रद्धालु आए हैं और उसमें से सभी कारोबारियों का कोरबार बढ़ा है और लगभग अनुमान लगाया जा रहा है कि 200 करोड़ की वृद्धि हुई है पूरे अयोध्या धाम में, जिसमें होटल कारोबारी हैं, मूर्ति विक्रेता हैं, छोटी छोटी दुकानें हैं। रेहड़ी पटरी हैं, सारे लोगों की वृद्धि हुई है।”

“जनसंख्या में बहुत वृद्धि हो रही है और श्रद्दालु भी बहुत आ रहे हैं और अबकी भी इसको देखते हुए जिस तरीके से हमारे पास, जबसे मंदिर का निर्माण हुआ उसके बाद से जो शुभ तिथियां चली आ रही हैं उसमें भी श्रद्धालु काफी आ रहे हैं काफी लोग आ रहे हैं। कारोबार अच्छा रहा, ठीक रहा, जहां जैसे 100 बिकता है उसने 120 बेचा, मैं आपको एक अनुमान बता रहा हूं। ठीक हुआ कारोबार अच्छा रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *