Rajouri Mysterious Death: जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने स्वास्थ्य और पुलिस विभागों को निर्देश दिया कि वे राजौरी जिले के बधाल गांव में और ज्यादा लोगों की जान ना जाए, इसके लिए कड़े रोकथाम उपाय करें।
एक प्रवक्ता ने बताया कि डुल्लू ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों और पुलिस के साथ संभागीय और जिला प्रशासन की बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। आदेश के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है और लगातार निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
पिछले डेढ़ महीने के दौरान गांव में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमयी मौतों के पीछे की हकीकत का पता लगाने के लिए बैठक बुलाई गई थी। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों को कड़े नियंत्रण उपाय करने के लिए कहा ताकि और ज्यादा लोगों की जान न जाए।
उन्होंने अधिकारियों को गांव की आबादी की निगरानी के लिए उचित मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने की सलाह दी है और जरूरी दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए तैनाती का आदेश दिया है। अटल डुल्लू ने संभागीय और जिला प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी सतर्कता में ढील न दें और क्वारंटीन में रह रहे लोगों को सिर्फ खाने-पीने की चीजों को इस्तेमाल करने की ही इजाजत दें।
मुख्य सचिव ने कहा कि जब तक इन मौतों की असली वजह का पता नहीं चल जाता, पुलिस और स्वास्थ्य अधिरारी अपनी जांच जारी रखें। उन्होंने गांव से सैंपल लेने वाली नेशनल डायग्नोस्टिक इंस्टीट्यूशन से मिली रिपोर्टों का अध्ययन करने का भी आग्रह किया। प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने विशेषज्ञों से आगे होने वाले नुकसान को रोकने के लिए संभावित निवारक उपायों के बारे में पूछा।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने बैठक में बताया कि परिवारों को अलग रखने तथा परीक्षण के बाद उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध कराने के लिए हर संभव उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में लक्षण दिखने पर नजर रखने के लिए गांव में स्वास्थ्य टीमें तैनात हैं।
बैठक में बताया गया कि स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को तैयार रखा गया है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि खाने-पीने की कोई वस्तु आपस में न बदली जाए, क्योंकि परिवारों को उनके घरों से निकाल दिया गया है तथा उनके जीवन की सुरक्षा के लिए उन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
संबंधित घटनाक्रम में अधिकारियों ने बताया कि बदहाल गांव के 24 वर्षीय एजाज अहमद को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गांव में 7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच तीन परिवारों के 13 बच्चों सहित 17 लोगों की रहस्यमय मौत हो गई थी।