Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कब्रिस्तानों में दफनाए गए लोगों का रिकॉर्ड जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।
दरअससल हिमाचल प्रदेश से बाहर और विदेशों में रहने वाले कुछ लोग शिमला नगर निगम से बार बार ये मांग करते थे कि ये रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जाए। लोगों की बहुत पुरानी मांग को अब शिमला नगर निगम ने मान लिया है।
कुछ लोग कभी-कभी इन कब्रों पर अपनों को श्रद्धांजलि देने आते हैं। वैसे ज्यादातर कब्रिस्तानों में साफ-सफाई की बेहद कमी है लेकिन अब शिमला नगर निगम ने इसका मेंटनेंस कराने का फैसला किया है।
शिमला में रहने वाले पुराने लोग बताते हैं कि शिमला में कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इतना ही नहीं कुछ पुराने कब्रिस्तान पूरी तरह से गायब ही हो गए हैं।