Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली मारे गए, मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया, मुठभेड़ अभी भी जारी है।
एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित मैनपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक वन क्षेत्र में गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान 12 और नक्सली मारे गए। उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ से कोबरा और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के सुरक्षा कर्मियों की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन में शामिल थी।
पुलिस के मुताबिक संयुक्त अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं और कोबरा का एक जवान घायल हो गया, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार) के तहत छत्तीसगढ़ निश्चित रूप से मार्च 2026 तक इस खतरे से मुक्ति पा लेगा।
साय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली ये कामयाबी सराहनीय है।
उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।” इस मुठभेड़ के साथ ही इस वर्ष अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 40 नक्सली मारे जा चुके हैं। 16 जनवरी को राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे।बाद में माओवादियों ने एक बयान में स्वीकार किया कि 16 जनवरी की मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे, पिछले वर्ष राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि “सुरक्षाबलों के जवानों को मैं बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के मार्ग दर्शन में, देश के गृह मंत्री अमित शाह जी ने जो संकल्प जाहिर किया है 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का उस दिशा में ठोस और मजबूत कार्रवाई हो रही है। हमारे सुरक्षा बल के जवान कठिन इलाकों में भी बहादुरी के साथ आगे बढ़े ही हुए है। नक्सलियों का खात्मा कर रहे हैं। निश्चित रूप से अमित शाह जी का जो संकल्प है वो पूरा होगा।
इसके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि “अभी ऑपरेशन जारी है, मुझे लगता है कि कुछ और भी सफलता मिलेगी। हथियार भी इसमें बरामद किए गए है। डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और एसओजी ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है। “