Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग गुरेज घाटी से साल भर कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कनेक्टिविटी बनाए रखने से यहां शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
फिलहाल गुरेज घाटी सर्दियों में भारी बर्फबारी की वजह से घाटी के ज्यादातर हिस्सों से कटी रहती है।
लोगों का कहना है कि सीमित कनेक्टिविटी की वजह से गुरेज घाटी पर्यटन स्थल के रूप में पूरी तरह विकसित नहीं हो पाई।
कई लोगों का मानना है कि उचित बुनियादी ढांचा मुहैया कराया जाए तो गुरेज घाटी भी कश्मीर घाटी की दूसरी जगहों की तरह प्रमुख शीतकालीन पर्यटन केंद्र बन सकती है।
पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि सर्दियों में बेहतर सड़क संपर्क न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके भी पैदा करेगा, जिससे गुरेज घाटी आर्थिक रूप से मजबूत होगी।