Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु शामिल हुए और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं का कहना है कि ” बहुत अच्छा लग रहा है, व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी हैं। जिस तरह से लोग अपने घरों में बैठे-बैठे महाकुंभ को देख रहे हैं, मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि उन्हें यहां स्नान करने के लिए आना चाहिए।”
45 दिन चलने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शुरू हुआ था, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम पर करीब आठ करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
श्रद्धालुओं ने बताया कि “बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत अच्छी व्यवस्था है। बिल्कुल जिस तरीके से महाकुंभ लोग देख रहे हैं, अपने घर पर बैठे देखे रहे हैं, मेरा भी सभी से आग्रह है कि जरूर स्नान करने के लिए आए। यहां किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं है, प्रशासन भी अपना काम कर रहा है। रहने ठहरने, आने-जाने की पूरी व्यवस्था है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है। जरूर महाकुंभ आकर पुण्य अर्जित करें और आनंद उठाए मेले का भी।”
“श्रद्धालुओं को थोड़ी से भी दिक्कत नहीं आ रही है कि कहां से जाए सारी व्यवस्था एक दम बिल्कुल बहुत बेहतरीन तरीके से मैनेजमेंट किया गया है। पुलिस फोर्स भी अपने तरीके से बहुत अच्छा काम कर रही है। हम लोग स्नान करने गए हैं, बिल्कुल भी कोई समस्या नहीं आई है और यहां पर लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, तमाम लोगों की संख्या बहुत अच्छे तरीके से यहां पर है और मेरा मन भी बहुत खुश है कि यहां पर मैं आज आ चुका हूं। और लोग इस तरीके से काफी श्रद्धा देखने को मिल रही है।”