Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी महाकुंभ मेले में शामिल होने की संभावना है।
मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा के बाद प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ में राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वर्तमान में महाकुंभ के आयोजन से जुड़े हुए हैं।
आदित्यनाथ ने कहा कि वो मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा पर संगम में पवित्र स्नान नहीं कर पाए, क्योंकि उन्होंने संतों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खुद को सीमित रखा था।
उन्होंने महाकुंभ के भव्य पैमाने पर प्रकाश डाला और आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि रविवार को पूरे महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया गया।
उन्होंने कहा कि संगम पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं, कुंभ तंबुओं में रहने वाले लोगों और दूसरे जुड़े समूहों सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की कुल संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो गई है। सीएम ने कहा कि भव्य, दिव्य और डिजिटल कुंभ की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है।