Delhi: दिल्ली में छाए कोहरे की वजह से मुसाफिरों की दिक्कते बढ़ गई है। 41 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही है। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली में सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और विजिबिलिटी बेहद कम रही। लोगों को कोहरे के कारण कहीं बाहर निकलने में सावधानी बरतनी चाहिए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण दिल्ली से चलने वाली कुल 47 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। इनमें से 41 ट्रेनें 3 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं। केआईआर-एएसआर एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों की सेवाएं बाधित हुईं। वहीं 6 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 21 जनवरी तक कोहरा जारी रहने की संभावना है। ट्रेनों के बारे में पता करके ही स्टेशन पर जाएं।
22 और 23 जनवरी को हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। सुबह का तापमान 7 से 12 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। कोहरे के साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब हो गई है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
हालांकि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने AQI में सुधार के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत स्टेज-III प्रतिबंध हटा दिया है। रेलवे यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी रेलवे ऐप और स्टेशन घोषणाओं के जरिए लेते रहें। नहीं तो आपको बिना वजह स्टेशन पर जाकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ जाएगा।
ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आई यात्री ने कहा कि “चार बजे से यहां पर बैठे हैं गोरखधाम एक्सप्रेस से जाना था, लेकिन अब तक आई नहीं है। सवा नौ बजे का टाइम बता रहे हैं पर पता नहीं हम वापिस घर जा रहे हैं। बहुत ज्यादा परेशान हो रहा है।”
18 जनवरा को भी करीब 47 ट्रेनें देरी से चल रही थीं।