Mahakumbh 2025: वाराणसी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने नाव के किराए को नए सिरे से तय किया है।
दरअसल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भाग लेने के बाद बहुत से श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ ऐसी शिकायतें मिली थीं कि नाव की सवारी के लिए ज्यादा रुपये वसूले जा रहे हैं, इस वजह से उन्हें कीमतों को तय करना पड़ा।
कुछ नाविकों ने प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए कहा है कि इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।
वाराणसी आए पर्यटकों ने भी इस फैसले के लिए प्रशासन की तारीफ की है।
महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वाराणसी आने की उम्मीद को देखते हुए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1533 भी शुरू किया है। इस नंबर पर श्रद्धालु चौबीसों घंटे फोन कर मदद ले सकेंगे।