Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को ले जाने के लिए देहरादून से विशेष ट्रेन शुरू की गई।
उत्तराखंड से भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं। इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया।
महाकुंभ में देश भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वे अपनी तीर्थयात्रा पूरी करने के लिए हरिद्वार भी जा रहे हैं।
45 दिन चलने वाला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ और 26 फरवरी को खत्म होगा। इस दौरान करीब 40 से 45 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने की संभावना है।