India Open 2025: इंडिया ओपन सुपर 750 में भारतीय अभियान खत्म, सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में हारे

India Open 2025: इंडिया ओपन सुपर 750 में भारत की चुनौती खत्म हो गई। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी का अभियान, इंडिया ओपन सुपर 750 में मलेशिया के गोह सेज फेई और नूर इज्जुद्दीन से सीधे गेम में हारने के बाद सेमीफाइनल में खत्म हो गया।

भारतीय जोड़ी को दुनिया की तीसरे नंबर की मलेशियाई जोड़ी ने मात्र 37 मिनट में 18-21, 14-21 से हरा दिया।

हार के बाद चिराग ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें पहला गेम जीतना चाहिए था, लेकिन उन्हें श्रेय जाता है क्योंकि उनकी सर्विस बहुत अच्छी थी जिसकी हमें उम्मीद नहीं थी। शायद हमने इसके लिए तैयारी नहीं की थी। हमें थोड़ा शांत होकर खेलना चाहिए था।”

सात्विक मैच के दौरान कोर्ट पर गिर गए थे, ऐसा लगता है कि उनका टखना मुड़ गया था।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे अब जांच करनी चाहिए। मुझे लगता है कि मेरा टखना काफी बुरी तरह मुड़ गया है। 2022 की इस चैंपियन जोड़ी ने अच्छी शुरुआत कर बढ़त बनाई, पर मलेशियाई जोड़ी ने अगले छह में से पांच अंक लेकर ब्रेक तक एक अंक की बढ़त ले ली। सात्विक और चिराग ने ब्रेक के बाद कुछ समय के लिए बढ़त हासिल की और 15-12 पर पहुंच गए। हालांकि मलेशियाई जोड़ी ने सात अंक जुटाकर मजबूत वापसी करते हुए पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में मलेशियाई टीम ने 5-0 की बढ़त बना ली। सात्विक की बदौलत भारतीयों ने अंतर 4-8 तक कम कर दिया। मलेशियाई टीम ने फिर ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाये रखी।”

भारतीय जोड़ी ने स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया। लेकिन मलेशियाई टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। सात्विक और चिराग का ये सत्र का लगातार दूसरा सेमीफाइनल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *