Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की, बैठक के बाद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए लॉन्च किए गए सिंगल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेट्रो, मोनो रेल और बसें सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐप का इस्तेमाल कर अपना सफर प्लान कर सकता है, उन्होंने बताया कि ऐप एआई का इस्तेमाल कर नजदीकी स्टेशन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकता है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि “भारत के रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में हम लोगों ने एक सिंगल प्लेटफॉर्म अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए मुंबई में लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर हमारी मेट्रो होगी, हमारी मोनो होगी, हमारी बेस्ट की बसें होंगी, हमारी एमएसआरटीसी की बस होंगी, इस पर हमारी सबर्बन रेलवे जो मुंबई की लाइफ लाइन है वो भी इसी के ऊपर होगी, तो सिंगल टिकट पर, सिंगल प्लेटफॉर्म पर कोई भी व्यक्ति जर्नी कर पाएगा अपने ऐप के थ्रू अपनी जर्नी प्लान कर पाएगा।
ऐप उसको एआई का इस्तेमाल करके उसका नियरेस्ट स्टेशन कहां है या कौन सा पब्लिक ट्रांसपोर्ट नियरेस्ट उपलब्ध है ये बताएगा।”