Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमला होने के बाद उन्हे ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया, इस मामले पर ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि सुबह खून से लथपथ ‘कुर्ता’ पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया, वो बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान थे। मुंबई में ऑटो चालक ने मीडिया कर्मियों से कहा, “जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे, तभी उन्होंने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाया और कहा कि वो सैफ अली खान हैं।”
ड्राइवर ने बताया कि पहले होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने लीलावती अस्पताल जाने के लिए कहा, जो बांद्रा में ही है। ड्राइवर ने कहा “जब हम अस्पताल पहुंचे, तो उसने गेट पर गार्ड को आवाज़ लगाई और उससे कहा, कृपया स्ट्रेचर ले आओ। मैं सैफ अली खान हूं।” ड्राइवर ने कहा कि उसने अभिनेता से किराया नहीं लिया, क्योंकि उसने उसे सात से आठ मिनट के भीतर अस्पताल में छोड़ दिया था, उत्तराखंड के रहने वाले राणा ने बताया, “अभिनेता रिक्शा में अकेले बैठे थे, वो डरे हुए नहीं लग रहे थे और सामान्य दिख रहे थे।”
लीलावती अस्पताल में खान को सबसे पहले देखने वाले डॉक्टर ने कहा कि “वो गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद शेर की तरह चल रहे थे।” खान (54) सुबह उनके घर में एक घुसपैठिये ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. नीरज उत्तममणि ने बताया कि “सैफ अली खान जब हॉस्पिटल आए तो मैं वो डॉक्टर था जो उनको फर्स्ट आवर में मिला हूं। पूरा उनके उसमें ब्लड था लेकिन वो शेर की तरह चल रहे थे। वो भी सिर्फ एक छोटे बच्चे के साथ। छह सात का उनका जो लड़का है तैमूर है शायद उसका नाम। उसके साथ में वो वॉकइन किए हैं। वो रियल हीरो हैं। फिल्मों में हीरोगिरी करना ठीक है लेकिन घर में आपके अटैक हो रहा है हीरो के तौर पर आप एक्ट करते हैं तो ये बड़ी बात है। अभी वो अच्छे हैं।”