Punjab: पंजाब के मोगा में सुबह घना कोहरा छाया रहा। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, घने कोहरे से कई जगहों पर दृश्यता काफी कम हो गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े पांच बजे पटियाला में 200 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई, मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में आने वाले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, पंजाब में पठानकोट सबसे सर्द जगह रही। यहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अमृतसर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। पटियाला में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में सात डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6.9 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर जिलों में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को पंजाब के अलग-अलग इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।