New Delhi: दिल्ली में शीत लहर के चलते कई निवासी गर्म कपड़े पहनकर और स्वस्थ दिनचर्या बनाए रखते हुए सुबह की सैर कर रहे हैं। दिल्ली के निवासी सुरेश प्रकाश ने बताया, “हम तो रेगुलर वॉकर हैं, सुबह हमें ठंड नहीं लगती जब हम वॉक पर आते हैं, बाकी सारे दिन हम रजाई में रहते हैं। ”
दिल्ली के निवासी सुरेंद्र सुरेजा ने कहा, “ठंड बढ़ना तो एक नेचुरल है, अगर नहीं बढ़ेगी तो दिल्ली वालों को मजा भी नहीं आएगा। जितनी ठंड बढ़ेगी उतना उनको उतना ही मजा आता है लेकिन ये है कि हम लॉवर पहन लिए उसके ऊपर भारी पांच, छह लेयर कपड़े की कर ली, सर ढक लिया, गला ढक लिया उससे बचाव रहता है, बरसात के बाद ठंड जो है नुकसान कम करती है। क्योंकि सूखी ठंड बंद हो जाती है। ”
शहर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा था, जबकि वायु गुणवत्ता 294 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ना तो एक नेचुरल है, अगर नहीं बढ़ेगी तो दिल्ली वालों को मजा भी नहीं आएगा। जितनी ठंड बढ़ेगी उतना उनको उतना ही मजा आता है लेकिन ये है कि हम लॉवर पहन लिए उसके ऊपर भारी पांच, छह लेयर कपड़े की कर ली, सर ढक लिया, गला ढक लिया उससे बचाव रहता है, बरसात के बाद ठंड जो है नुकसान कम करती है। क्योंकि सूखी ठंड बंद हो जाती है।”