Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारत की पहली शहरी सार्वजनिक परिवहन रोपवे परियोजना पूरी होने के करीब है, इस परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में किया था। अधिकारी के अनुसार उम्मीद है कि जुलाई 2025 तक ये पूरी तरह से चालू हो जाएगी।
3.75 किलोमीटर लंबे इस रोपवे में पांच स्टेशन शामिल होंगे, जिसका मकसद कनेक्टिविटी और परिवहन में सुधार करना है। जिला आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि रोपवे परियोजना में तीन स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है और बाकी दो स्टेशनों का काम आने वाले पांच से छह महीनों में पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि तीन स्टेशनों का टेस्ट ट्रायल फरवरी में शुरू होगा और छह महीने बाद सभी स्टेशन पूरी तरह से चालू हो जाएंगे।
कौशल राज शर्मा, जिला आयुक्त “रोपवे के तीन स्टेशन का काम पूरा है, लगभग-लगभग उन्हीं पर तार खींचा जा रहा है। अभी दो स्टेशन हैं उनका कार्य अभी चलेगा। आने वाले पांच-छह महीने ये काम अभी चलने हैं। अभी टेस्ट ट्रायल जो है तीन स्टेशनों का ये आने वाले एक-डेढ़ महीने में प्रारंभ होगा, लेकिन स्टेशन और पूरा रोपवे के स्टेशन सारे के सारे चालू होने में करीब छह महीने का समय है।”